Waltair Veerayya box office : चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या की ताबड़तोड़ कमाई जारी, देखें अब तक का कलेक्शन

Published : Jan 15, 2023, 12:48 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 12:57 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Waltair Veerayya box office collection Day 2 : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए फ्राइडे काफी एक्साइटमेंट भरा रहा, इस दिन सुपरस्टार की 4 फिल्में रिलीज़ हुई थी । इसमें मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा का वाल्टेयर वीरय्या ( Waltair Veerayya ) भी शामिल थी । नंदमुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी से कॉम्पीटिशन के बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छा  बिजनेस किया। हालांकि, शुरुआती अनुमान के मुताबिक हैं फिल्म ने दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखी है । लेकिन इसके बावजूद चिंरजीवी की मूवी ने अपनी लागत का चौथा हिस्सा वसूल लिया है।  देखें दो दिन का कलेक्शन...  

PREV
18
Waltair Veerayya box office : चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या की ताबड़तोड़ कमाई जारी, देखें अब तक का कलेक्शन

मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत वाल्टेयर वीरय्या  ( WaltairVeerayya ) ने दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखी। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ हुई थी । 

28

वाल्टेयर वीरैया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2
मेगास्टार चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरय्या ने अपने शुरुआती दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया था । Sacnik की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ रुपए कमाए ।

38

Waltair Veerayya का शेयर कलेक्शन लगभग 20 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया है, जो फिल्म के बिजनेस का लगभग एक-चौथाई है।

48

वाल्टेयर वीरय्या फिल्म ने नंदामुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी को कड़ी टक्कर दी है । दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के कारोबार में थोड़ी गिरावट देखी गई है । 

58

Sacnik  की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें एसोसिएट कलेक्शन 13 करोड़ रुपये रहा। कथित तौर पर इस फिल्म के कुल कलेक्शन 56 करोड़ रुपये है।

68

वाल्टर वीरैय्या का डायरेक्शन बॉबी कोल्ली ( Bobby Kolli ) ने किया है। श्रुति हासन ( Shruti Haasan) चिरंजीवी के साथ लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं। 

78

फिल्म का प्रोडक्शन माइथरी मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर ने बड़े पैमाने पर किया है । जीके मोहन इसके को- प्रोड्यूसर हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories