उत्तराखंड तबाही में जीवन दाता बने सेना के जवान, ऐसे लोगों को मौत के मुंह से निकाला..देखिए उस पल की तस्वीरें

चमोली(Uttarakhand) । उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए उत्तराखंड, यूपी और बिहार के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं,चमोली में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत-बचाव का काम जारी है। ऐसे में आईटीबीपी के जवानों द्वारा एक शख्स के जिंदगी बचाने की तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 2:20 PM IST / Updated: Feb 07 2021, 07:56 PM IST

15
उत्तराखंड तबाही में जीवन दाता बने सेना के जवान, ऐसे लोगों को मौत के मुंह से निकाला..देखिए उस पल की तस्वीरें

ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इस हादसे में करीब 150 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 10 के शव बरामद किए गए हैं। ऐसे में एक शख्स के जिंदा बचाने की तस्वीरें वायरल हो रही है। 
 

25

आईटीबीपी के जवानों ने पूरे उत्साह के साथ शख्स को बचाने में लगे थे, जब युवक जवानों की मदद से बचकर बाहर निकला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। 

35

सीएम ने चमोली जिले में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी का निरीक्षण किया और सभी को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद वे दून के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

45

भारतीय सेना ने बाढ़ से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार और एनडीआरएफ की मदद के लिए हेलीकॉप्टर और सैनिकों को तैनात किया है। ऋषिकेश के निकट सैन्य स्टेशन सक्रिय रूप से स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव और राहत कार्यों के समन्वय में शामिल है। सेना मुख्यालय स्थिति की निगरानी कर रहा है।

55

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। +911352410197, +9118001804375, +919456596190। इन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos