सार
रील बनाने वालों सावधान हो जाओ, अगर आप भी किसी खतरनाक स्थान, हथियार या गाड़ियों पे चलते समय रील बना रहे हैं। तो रूक जाओ, क्योंकि हो सकता है जरा सी लापरवाही आपकी जान ले ले, ऐसा ही एक मामला राजस्थान में हो गया है।
झालावाड़. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल वीडियो और रील बनाने का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोग क्या नहीं करते। कोई भीड़ में खड़ा होकर डांस करता है तो कोई अपनी कलाबाजी दिखाता है। लेकिन इसी रील को बनाने के चक्कर में राजस्थान में एक युवक की जान चली गई।
रील बनाते बनाते आ गई मौत
युवक का नाम यशवंत है जो झालावाड़ का रहने वाला है। कई दिनों पहले वह कोटा आया था और अपने दोस्त के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। इस दौरान उसके हाथ में देसी कट्टा था। जिसमें से अचानक गोली चली और वह यशवंत के सीने में जा लगी। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोटा आया था युवक
यशवंत कोटा में अपने दोस्त से मिलने के लिए ही आया था। इन दिनों उसके बीए के एग्जाम भी चल रहे थे। उन्होंने महावीर नगर में दुकान पर बैठे.बैठे वीडियो बनाने की सोची इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चली। फिलहाल पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि आखिर यशवंत के पास देसी कट्टा आया तो आया कैसे।
तीन बहनों के इकलौता भाई
पुलिस को यदि हथियार से जुड़ा मामला संदिग्ध लगता है तो पुलिस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर सकती है। फिलहाल अब पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस मामले में कुछ कह सकेगी। आपको बता दे कि यशवंत के तीन बहन है। 5 मई को यशवंत का जन्मदिन था। लेकिन इसके पहले ही बेटे की लाश अब घर पर आएगी।
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले कुएं में कूदे कांग्रेस प्रत्याशी, एक के बाद एक ने लगाई छलांग, जानिये क्यों...
रील के चक्कर में मौत
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब सोशल मीडिया के चक्कर में कोई मौत या हादसा हुआ हो। बीते दिनों अलवर में एक पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी द्वारा रील बनाने से परेशान होकर सुसाइड तक कर लिया था।
यह भी पढ़ें : शादी के 17 साल बाद प्रेमी प्रेमिका ने किया ऐसा काम, आफत में पड़ गई 12 बच्चों की जान