स्पेशल एयरफोर्स सर्विस की ट्रेनिंग होती है टफ
SAS यानी स्पेशल एयरफोर्स सर्विस बड़े मिशन के लिए बनाई गई है। ये यूनाइटेड किंगडम के सबसे कठिन और शॉर्प सैनिकों की टीम है। इसका सलेक्शन दुनिया के कठिन ट्रेंनिंग में से एकहै। जंगल, पहाड़, रेगिस्तान, बर्फ में रहकर सालों तक कैसे दुश्मन का खात्मा करना है इस टीम को लोगों को वैसी ट्रेनिंग की जाती है।