काबुल. ब्रिटेन ने शनिवार को अफगानिस्तान से अपनी सेना को वापस बुला लिया। लेकिन काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट पर अमेरिका के बदले के बाद ब्रिटेन भी बदला लेने के मूड में दिख रहा है। यही वजह है कि ब्रिटिश सेना की एक टीम के 40 सैनिक वहीं पर रुके हैं। इस टीम को SAS फाइटर्स कहते हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ब्रिटेन ने इन्हें अफगानिस्तान में रुकने के लिए नहीं कहा है, बल्कि इन्होंने खुद से अपनी इच्छा जताकर यहां रुकने की परमीशन मांगी। जानें कितनी डेंजर है SAS की टीम...