पहले पहचान की, फिर पकड़कर टॉर्चर किया
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर घाटी में गुरुवार रात को संघर्ष के दौरान उसकी पहचान की थी। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया और पहले बुरी तरह से टॉर्चर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहुल्लाह सालेह के हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया। फिर नंगा कर कोड़ों और बिजली के तार से पीटा। पीटते-पीटते बेदम कर दिया। फिर गला रेत कर तड़पने के लिए छोड़ दिया। इतने में भी मन नहीं भरा और सीने में गोलियां दागना शुरू कर दिया।