तल्या ने कहा, मेरी बेटी एक एक अच्छी, खुशमिजाज, स्वस्थ लड़की थी। उन्होंने बेटी को याद करते हुए बताया कि जब हम कार में बैठते थे तो गाने की आवाज सुनकर वो भी गाने लगती थी। मां ने कहा कि बेटी की पसंदीदा खिलाड़ी मोहम्मद सलाह थे। वह एक गोल्डन बच्ची थी। एक परी की तरह।