स्थानीय लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में कुत्ते की देखभाल करने वाले हिलेरी रोसेन ने कहा कि कुत्ते के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं है जो जला न हो। उसका मुंह, कान, पंजे, पेट, पीठ, गर्दन, नाक सब जल गया है। डॉक्टर्स ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दो दिन बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया।