दोस्त की पार्टी में कुत्ते ने किया हमला
गैब्रिएल ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर पार्टी करने गई थीं, जहां उनपर कुत्ते ने हमला कर दिया। उसकी सहेली के पास क्लाइड नाम का एक कुत्ता था जिससे वह पहले मिल चुकी थी। पार्टी में एक वक्त आया जब क्लाइड ने उस पर छलांग लगा दी और अपने जबड़े को चबा लिया। गैब्रिएल पूरी तरह खून से लथपथ हो गईं।