पार्टी में गई महिला की पालतू कुत्ते ने चबा डाली पूरी नाक, फिर भी महिला ने क्यों कहा- कुत्ते की गलती नहीं

न्यूयॉर्क. कुत्ते पालना एक अलग तरह का शौक है। लेकिन पालने के साथ इसके खतरे भी होते हैं। अमेरिका में रहने वाली 31 साल की गैब्रिएल मायर्स के साथ पिटबुल ने जो किया, वह जिंदगी भर नहीं भूल सकती हैं। कुत्ते की वजह से ग्रैब्रिएल की पूरी जिंदगी ही बदल गई। कुत्ते ने उनकी नाक पर इतनी जोर से काटा कि पूरी की पूरी नाक ही बाहर आ गई। खून से लथपथ गैब्रिएल हॉस्पिटल पहुंची। अब उसकी कई सर्जरी हो चुकी है। लेकिन इन सबके बीच वह कुत्ते को इस बात का दोष नहीं देती हैं। जानें क्यों गैब्रिएल ने कहा, कुत्ते को दोष नहीं है...?
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 10:11 AM IST / Updated: Sep 11 2021, 03:57 PM IST

16
पार्टी में गई महिला की पालतू कुत्ते ने चबा डाली पूरी नाक, फिर भी महिला ने क्यों कहा- कुत्ते की गलती नहीं

दोस्त की पार्टी में कुत्ते ने किया हमला
गैब्रिएल ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर पार्टी करने गई थीं, जहां उनपर कुत्ते ने हमला कर दिया। उसकी सहेली के पास क्लाइड नाम का एक कुत्ता था जिससे वह पहले मिल चुकी थी। पार्टी में एक वक्त आया जब क्लाइड ने उस पर छलांग लगा दी और अपने जबड़े को चबा लिया। गैब्रिएल पूरी तरह खून से लथपथ हो गईं। 
 

26

कटी नाक को बर्फ में रख दिया गया
उन्होंने कहा, मैं सदमे में थी। मेरा होंठ मेरे दाहिने हाथ के ऊपर था और मेरी नाक मेरी बाईं ओर मेरी उंगलियों के दूसरी तरफ लटकी हुई थी। पार्टी में आए लोग मुझे घेर कर खड़े हो गए। 
 

36

"इस बीच किसी ने मेरी नाक को उठाकर बर्फ में रख दिया, जिससे कि उसे फिर से जोड़ सके। फिर वहां मौजूद लोगों ने 911 पर कॉल किया और हॉस्पिटल ले गए।" महिला ने बताया कि शुरू में तो लग रहा था कि मैं मरने वाली हूं। मैं एक राक्षस की जैसी लग रही थी।  

46

अमेरिकी पिटबुल क्रॉस ने गैब्रिएल को काटा था
31 साल की गैब्रिएल मायर्स खुद कुत्ते पालने की शौकीन हैं। लेकिन उन्हें जिस अमेरिकी पिट बुल-क्रॉस ने काटा, वह उनके दोस्त का था।  उसने इतनी बुरी तरह से काटा था कि नाक उनके चेहरे से लटक गई। इसके बाद कुछ देर में गिर कर जमीन पर आ गई। 
 

56

"मैं राक्षस जैसी लग रही थी"
इलाज के बाद महिला ने खुद को पहली बार देखा तो डर गई। उन्होंने कहा,  मैं एक राक्षस की तरह लग रही थी। एक एलियन। इंसान की तरह नहीं। उसके बाद के सालों में गैब्रिएल ने 7 सर्जरी कराई। लेकिन अभी भी चेहरा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। 

66

इंडियाना के एलवुड में रहने वाली गैब्रिएल ने कहा कि वह इस घटना के लिए कुत्ते को दोष नहीं देती है। काटने से पहले वह बिल्कुल शांत था। हालांकि हम सभी जानते थे वह कभी भी आक्रामक हो सकता है। ये उसका नेचर है। क्लाइड को हमले के बाद दस दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था, लेकिन गैब्रिएल नहीं चाहती थी कि उसके साथ कुछ बुरा हो। उसने क्लाइड के मालिक के खिलाफ आरोप नहीं लगाए। अब गैब्रिएल कुत्तों को ट्रेन करने का काम करती है।  

ये भी पढ़ें- 

सड़क पर सोना-ठेले वालों से मांगकर खाना, ये कोई आम महिला नहीं बल्कि 10 साल सीएम रहे शख्स की साली है

Taliban का बदला: Amrullah के भाई को नंगा कर कोड़ों से मारा, फिर गला काटा, मरने के बाद भी मारते रहे गोलियां

9/11 अटैक के बाद कौन था वो शख्स, जिसने जॉर्ज बुश के कान में कहें 4 शब्द और बदल गई दुनिया की तस्वीर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos