मुंबई. रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर कुछ देर रुकने के लिए होटल्स को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में मुंबई जाने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने शानदार पहल की है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक पॉड होटल (Pod Hotel) की शुरुआत की है, जहां कम पैसे देकर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर ठहरने की सुविधा मिलेगी। ये पॉड होडल कई सुविधाओं से लैस है। भारतीय रेलवे का ये पहला पॉड होटल है। इसका उद्घाटन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने किया। यहां कोई भी पैसेंजर रातभर ठहर सकता है। तस्वीरों में देखें, अंदर से कैसा दिखता है देश का पहला पॉड होटल....