अमेरिकी कांग्रेसी लियो रेयान नवंबर 1978 में जांच के लिए जोन्सटाउन पहुंचे। आरोप है कि वहां पर रेयान सहित उनके चार साथियों को गोली मार दी गई। उन हत्याओं के बाद जोन्स ने अपने अनुयायियों को साइनाइड वाला पानी पीने के लिए कहा, जिसकी शुरुआत पहले बच्चों से हुई। कुल मिलाकर, जॉनस्टाउन में 900 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें जिम जोन्स भी शामिल था। जिम जोन्स के सिर में गोली लगी थी। ऐसी अटकलें हैं कि उसने अपनी जान ले ली होगी।