Jyotiraditya Scindia के बेटे Mahanaryaman कौन हैं, कांग्रेस छोड़ने पर पिता की तारीफ कर ऐसे सबको चौंकाया था

Published : Nov 17, 2021, 04:57 PM ISTUpdated : Nov 17, 2021, 04:58 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि उनकी राजनीति में एंट्री होने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले कई महीनों से ज्यातिरादित्य अपने बेटे को लेकर प्राइवेट और पब्लिक कार्यक्रमों में जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करवा रहे हैं और अब जब 17 नवंबर को उनका जन्मदिन है तो पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बिना कार्यकर्ताओं के बीच रहे। हालांकि उनकी मां प्रियदर्शनी राजे बेटे के साथ दिखीं। Mahanaryaman Scindia ने कांग्रेस छोड़ने पर पिता ज्योतिरादित्य की तारीफ में क्या कहा था...?  

PREV
15
Jyotiraditya Scindia के बेटे Mahanaryaman कौन हैं, कांग्रेस छोड़ने पर पिता की तारीफ कर ऐसे सबको चौंकाया था

कांग्रेस से इस्तीफा देने पर की थी पिता के फैसले की तारीफ
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की अभी भले ही राजनीति में एंट्री न हुई हो, लेकिन उन्होंने पिता के राजनीतिक फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया पहले भी दी है। जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने अपने पिता के फैसले के समर्थन में आवाज उठाई थी। 

25

"हमारा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा"
ट्विटर पर लिखा था, मुझे अपने पिता पर खुद के लिए एक स्टैंड लेने पर गर्व है। विरासत से इस्तीफा देने के लिए साहस चाहिए। इतिहास खुद बोलता है। मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा। हम भारत और मध्य प्रदेश में एक प्रभावशाली बदलाव करेंगे जहां हमारा भविष्य होगा। 

35

2018 में पहली बार शिवपुरी में की थी रैली
महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के द दून स्कूल से पूरी की है। अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। साल 2019 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने साल 2018 में शिवपुरी में अपनी पहली पब्लिक रैली की थी।   

45

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं
महाआर्यमन म्यूजिक में खासी रुचि रखते हैं। उन्हें जूनियर सिंधिया के नाम से भी जाना जाता है। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। वे अक्सर ट्विटर पर म्यूजिक से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। 
 

55

महाआर्यमन सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इकलौते बेटे हैं। एक बेटी है जिसका नाम अन्नया राजे सिंधिया है। महाआर्यमन सिंधिया, सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार है। इनका जन्म 17 नवंबर 1995 को हुआ। ये अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ अक्सर कई राजनीतिक मंचों पर नजर आ चुके हैं।  

ये भी पढ़ें...

साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड

कुत्ते के पिंजरे में बंद थी 6 साल की बच्ची, मुंह पर लगा था टेप, बहन ने बताई दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार: पहले ब्लास्ट फिर अंधाधुंध गोलियां, गाड़ी में थे कर्नल उनकी पत्नी और बच्चा

कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस

Recommended Stories