नई दिल्ली. अंतरिक्ष में ऐसे कई रहस्य है, जिनसे इंसान अनजान है। यहां कई ग्रह और तारे हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि कोई एस्टेरॉयड (Asteroid) दूसरे ग्रह के बगल से गुजरता है। इस साल दिसंबर में ऐसी ही एक घटना होने वाली है। नासा (Nasa) के मुताबिक, एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के आकार का एक एस्टेरॉयड (Asteroid)दिसंबर में पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) नासा ने कहा है कि एस्टेरॉयड 11 दिसंबर को पृथ्वी के 2.4 मीटर मील के दायरे में ही गुजरेगा। साल 2060 में दुनिया के सबसे नजदीक से गुजरेगा एस्टेरॉयड...