नई दिल्ली. अमेरिका में एक जगह जोन्सटाउन (Jonestown) है। यहां एक धर्मगुरु के कहने पर 909 लोगों ने आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली थी। धर्मगुरु का नाम जिम जोन्स (Jim Jones) था। साउथ अमेरिका (South America) के गुयाना में एक जंगल के बीच जिम जोन्स का ठिकाना था। उसने जो कम्युनिटी बनाई थी उसका नाम पीपल्स टेंपल (People's Temple) था। यहां रहने वाले लोग जिम जोन्स के भक्त थे। उसका साम्राज्य 3800 एकड़ में फैला हुआ था। बता दें कि 9/11 हमले की घटना से पहले अमेरिकी इतिहास में जोन्सटाउन का मास सुसाइड (Jonestown Mass Suicide) सबसे बड़ी मानवीय क्षति मानी जाती है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस घटना पर कई फिल्म और डॉक्युमेंट्री भी बनी है। तस्वीरों में देखें कैसा था जोन्सटाउन का मास सुसाइड...?