इजरायल. कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) ओमीक्रोन को लेकर इजरायल (Israel) के हेल्थ ऑफिसर्स ने सुकून भरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पिछले छह महीनों के अंदर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज या बूस्टर लिया है वे ओमीक्रोन से सुरक्षित हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई डाटा नहीं दिया। इजरायल के हेल्थ मिनिस्टर (Israel Health Minister) ने ओमीक्रोन (Omicron) के पहले संकेतों को देखते हुए घोषणा की कि इसपर वैक्सीन का असर पड़ रहा है। यह खबर इजरायल के एक समाचार चैनल की एक रिपोर्ट से कुछ घंटे पहले आई है जिसमें कहा गया है कि फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) ओमीक्रोन के संक्रमण को रोकने में 90 प्रतिशत प्रभावी है, लेकिन जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है उनमें गंभीर लक्षण पैदा होने की संभावना 2.4 गुना अधिक है। अभी तक इस देश में ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आए हैं। ओमीक्रोन से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए...?