ओमीक्रोन के खिलाफ फाइजर 90% प्रभावी!
इजरायल के चैनल 12 समाचार की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फाइजर वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ 90% प्रभावी है, जबकि यह डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 95% प्रभावी। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन्होंने बूस्टर लिया है उनके लिए फाइजर 93% तक प्रभावी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन की लोगों को संक्रमित करने की क्षमता डेल्टा की तुलना में 1.3 गुना अधिक है। लेकिन लक्षण कम गंभीर हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उनमें गंभीर लक्षण की संभावना 2.4 गुना अधिक होती है।