हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या-मौत का आंकड़ा कम
साउथ अफ्रीका के डॉक्टर्स ने कहा, ये सच है कि साउथ अफ्रीका में ओमीक्रोन का पहला केस मिला। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यहां मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटल में भर्ती होने की संख्या और मौत का आंकड़ा कम है। देश के गौतेंग प्रांत में लगभग 82% नए मामले दर्ज किए गए। वैज्ञानिकों ने कहा कि नए वेरिएंट पर कुछ भी कह पाने के लिए अभी एक से दो हफ्ते का समय लग सकता है। दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में ओमिक्रॉन के 77 नए पुष्ट मामले सामने आए।