नई दिल्ली । कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहने के साथ-साथ उसके छोटे-छोटे लक्षणों को पकड़ना बहुत जरूरी हो गया है। कोरोना लक्षणों की शुरुआत में पहचान कर आप न सिर्फ गंभीर रूप से बीमार पड़ने से बच सकते हैं। ऐसे में हम आपसे कुछ जरूरी बातें साझा कर रहे हैं। जिसमें से एक भी लक्षण यदि शरीर में कोई भी लक्षण नजर आते ही घर के बाकी सदस्यों से खुद को दूर कर लें। करीब 2 सप्ताह तक लोगों के संपर्क में आने से बचें। मास्क अच्छी तरह से पहनें लगातार हैंड वॉश करते रहें और डॉक्टर्स की सलाह पर दवाओं का इस्तेमाल करें और सुरक्षित बने।