न्यूयॉर्क (New York). साल 2019 में ओसाका (Osaka) (जापान) में हुई जी 20 समिट (G20 Summit) तो आपको याद होगी। अब उस समित को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि समिट के दौरान जब पुतिन (Putin) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से मिलने के लिए आए थे तो अपने साथ एक खूबसूरत लड़की को लेकर आए थे। उनका मकसद ट्रम्प का ध्यान भटकाना था। व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी (White House Press Secretary) स्टेफनी ग्रिशन (Stephanie Grishen) ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया। जानें कौन है वह खूबसूरत लड़की और क्या करती है...?