ट्रेंडिंग डेस्क। World Suicide Prevention Day 2022: बीते कुछ साल में भयानक महामारी के बीच लोगों में अलगाव, अवसाद और आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं। बहुत से देशों में आत्महत्या को गलत माना जाता है इसलिए परिजन मौत की असल वजह को छिपाते हैं और इसलिए गलत आंकड़े सामने आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल करीब आठ लाख लोग जानबूझकर मौत को गले लगाते हैं। यानी हर 40 सेकेंड में एक मौत। हालांकि, असल संख्या कहीं ज्यादा होगी, मगर ये वे आंकड़े हैं, जो विभिन्न देशों की पुलिस और दूसरी संस्थाएं अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर पाती हैं। दक्षिण कोरिया में आत्महत्याओं का योगदान कुल मौतों का करीब पांच प्रतिशत है। वहीं, इंडोनेशिया में यह आंकड़ा करीब 0.5 प्रतिशत है। दिलचस्प यह है कि महिलाओं की तुलना में पुरूषों का नंबर आत्महत्या करने वालों में अधिक है। आइए जानते हैं जनसंख्या के आधार पर दुनिया के वो दस देश जहां लोग सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं।