तंजानिया: इस देश की करीब साढ़े चार करोड़ आबादी में ज्यादातर लोग भूख, गरीबी, हिंसा और खराब स्वास्थ्य संबंधी देखभाल का शिकार होते हैं। पारिवारिक विफलता, तनाव और अन्य समस्याओं की वजह से इस देश में तो युवा और बच्चे भी आत्महत्या कर रहे हैं। यहां 24.9 प्रतिशत आत्महत्या की दर है, जिसमें 31.6 प्रतिशत पुरूष और 18.3 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।