वाराणसी : आस्था का लोक पर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) उत्तर-प्रदेश (uttar pradesh) और बिहार (bihar) समेत पूरे देश में उत्साह से मनाया जा रहा है। क्या काशी (kashi), क्या पटना (patna) और क्या धनबाद (dhanbad) हर जगह लोक आस्था के रंग और उमंग में डूबा दिखाई दिया। घाट सजाए गए हैं। छठ के गीत गूंज रहे हैं। बुधवार को व्रतियों ने छठ पूजा का पहला अर्घ्य डूबते हुए सूर्य को अर्पित किया। इस दौरान घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा दिखाई दिया। इस अर्घ्य के साथ अब गुरुवार के उदीयमान सूर्य का इंतजार शुरू हो गया है। गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के सा ही व्रतियों का उपवास समाप्त होगा। तस्वीरों में देखें आस्था का संगम...