भूकंप से भी नहीं होगा राम मंदिर को कोई नुकसान, ट्रस्ट ने कहा- 36 से 40 महीने में तैयार हो जाएगा भव्य मंदिर

अयोध्या(Uttar Pradesh). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई। बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में ट्रस्ट ने कहा, "मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। 36-40 महीने यानी करीब साढ़े तीन साल में काम पूरा होने की उम्मीद है। इंजीनियर्स मंदिर की साइट पर मिट्टी की जांच कर रहे हैं। जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्राचीन विधियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 10:59 AM IST
15
भूकंप से भी नहीं होगा राम मंदिर को कोई नुकसान, ट्रस्ट ने कहा- 36 से 40 महीने में तैयार हो जाएगा भव्य मंदिर

ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर निर्माण में देश की प्राचीन और परंपरागत तकनीकें काम में ली जाएगी। ताकि भूकंप, तूफान और दूसरी आपदाओं से कोई नुकसान नहीं हो। कंस्ट्रक्शन में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाएगा। 
 

25

इसके लिए 18 इंच लंबी, 3 मिलीमीटर गहरी और 30 मिलीमीटर चौड़ाई की 10 हजार पत्तियों की जरूरत पड़ेगी। ट्रस्ट के मुताबिक भक्तों से तांबे की पत्तियां दान करने की अपील की गई है। 

35

दान देने वाले इन पत्तियों अपने परिवार, इलाके या मंदिरों का नाम गुदवा सकते हैं। इस तरह तांबे की पत्तियां न सिर्फ देश की एकता का उदाहरण बनेंगी, बल्कि मन्दिर निर्माण में पूरे देश के योगदान का सबूत भी देंगी।
 

45

भूकंप-तूफान से बचाने के लिए परंपरागत तकनीकों से निर्माण होगा। पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की 10 हजार पत्तियां काम में ली जाएंगी। 

55

तांबे की पत्तियां देने वाले उन पर अपने परिवार, इलाके या मंदिरों के नाम गुदवा सकेंगे। मंदिर निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 36 से 40 महीने में निर्माण का काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos