अयोध्या(Uttar Pradesh). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई। बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में ट्रस्ट ने कहा, "मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। 36-40 महीने यानी करीब साढ़े तीन साल में काम पूरा होने की उम्मीद है। इंजीनियर्स मंदिर की साइट पर मिट्टी की जांच कर रहे हैं। जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्राचीन विधियों का इस्तेमाल किया जाएगा।