सरयू तट का जिक्र रामायण किया गया है, जो अयोध्या में है। पूरा अयोध्या ही इसी तट पर बसा है। कुछ समय पहले ही इस तट का कायाकल्प किया गया है,जिसमें हजारों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने आते हैं। हरिद्वार में बसी हर की पौड़ी की तर्ज पर इस तट पर बने घाटों को राम की पौड़ी भी कहा जाता है।