सुहागरात के कुछ घंटे बाद ही युवक की हत्या,शादी में शराब के इंतजाम न करने से नाराज थे दोस्त

Published : Dec 17, 2020, 10:00 AM ISTUpdated : Dec 17, 2020, 11:48 AM IST

अलीगढ़ (Uttar Pradesh) ।  शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने पर दोस्तों ने युवक की ही हत्या कर दिया। इस वारदात को सुहागरात के कुछ घंटे बाद ही दोस्तों ने अंजाम दिया। बुधवार को पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, शेष पांच आरोपी की तलाश में अभी भी दबिश दे रही है। मामला पालीमुकीमपुर इलाके का है।

PREV
15
सुहागरात के कुछ घंटे बाद ही युवक की हत्या,शादी में शराब के इंतजाम न करने से नाराज थे दोस्त

पालीमुकीमपुर गांव में 28 साल के बबलू की शादी रविवार को हुई थी। सोमवार को दुल्हन घर आई। शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर मंगलवार को दोस्तों से बहस हो गई, फिर मारपीट हो गई। इसी विवाद में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

25

गांव वाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

35

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूल्हे और दोस्तों में काफी देर से कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान एक शख्स ने उसे चाकू मार दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)

45

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीओ नरेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश सिंह को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 5 अन्य अभी भी फरार हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

55

लड़की पक्ष भी इस घटना के बाद सदमे में है। दो दिन पहले ही जिस शख्स की धूमधाम से शादी की थी, वह शख्स अब इस दुनिया में नहीं है। (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories