टकराव के बाद मिली अनुमति, आखिर पीड़ितों से मिले राहुल-प्रियंका
बता दें कि रविवार को तिकुनिया में हिंसा के दौरान जीप के रौंदने से चार किसान की मौत हो गई थी। जबकि एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की भी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। घटना वाले दिन से ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी आने की कोशिश कर रही थीं। मगर, सीतापुर में ही उन्हें नजरबंद और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को राहुल गांधी की तरफ से प्रदेश सरकार से वहां जाने की अनुमति मांगी गई थी। तीन दिन तक चले टकराव के बाद बुधवार रात प्रियंका और राहुल को पीड़ितों से मिलने की अनुमति दे दी गई।