कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद के लोनी में अपने भाई का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने काफी प्रयास किए। यहां तक इन छवि को धूमिल करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन उनके भाई कभी भी विचलित नहीं हुए और सच से पीछे नहीं हटे।