13 साल पाकिस्तान की जेल में रहा ये शख्स, ऐसे लौट पाया अब घर, कहा- पैसे का लालच देकर जासूसी का बना रहे थे दबाव

ललितपुर (Uttar Pradesh) । सोनू सिंह आखिकार पाकिस्तान की जेल में 13 साल गुजारने के बाद रिहा होकर भारत लौटा, जो बीती रात अपने घर ललितपुर पहुंच गया। आस छोड़ चुके पिता ने बेटे का माथा चूम लिया तो चाचा ने गले लगाया। सोनू सिंह ने बताया कि उसे पाकिस्तान में बहुत मारा पीटा गया। अलग-अलग जेलों में रखा गया और उससे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को कहा गया। यहां तक कहा गया कि पैसा उसके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 4:58 AM IST / Updated: Dec 06 2020, 10:30 AM IST

15
13 साल पाकिस्तान की जेल में रहा ये शख्स, ऐसे लौट पाया अब घर, कहा- पैसे का लालच देकर जासूसी का बना रहे थे दबाव


मड़ावरा थाना के सतवांसा निवासी सोनू सिंह साल 2004 में घर से लापता हो गया था। पिता रोशन सिंह ने बताया कि उसे काफी खोजा गया था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
 

25


पिता रोशन सिंह ने कुछ साल बाद सोनू सिंह के घर वापस आने की उम्मीद छोड़ दी थी। अचानक उन्हें तब सूचना मिली जब सोनू सिंह के बारे में परिवार से सूचना मांगी गई। तब पता चला कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में 13 साल रहा।
 

35


सोनू सिंह को 26 अक्टूबर को रिहा कर भारत के हवाले कर दिया गया। जहां से प्रक्रिया पूरी कर 3 दिसंबर को ललितपुर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सोनू सिंह बीती रात अपने घर पहुंचा। 
 

45


सोनू सिंह ने बताया कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया, यह उसे याद नहीं है। लेकिन उसे पाकिस्तान में बहुत मारा पीटा गया। 13 साल तक वह पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में रहा।
 

55


पिता रोशन सिंह पुत्र के वापस आ जाने पर बहुत खुश हैं और उनकी खुशी के आंसू छलक रहे हैं। वहीं, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व परिवार के लोगों ने फूल माला पहनाकर सोनू का स्वागत किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos