UP: आजम खान की भैंस और IAS का डॉगी खोजने के बाद अब नेता की घोड़ी तलाश रही रामपुर पुलिस

रामपुर। यूपी (UP) की रामपुर (Rampur) पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है। सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की लापता भैंस और फिर एक आईएएस अफसर (IAS) के पालतू डॉगी को खोजने के बाद अब यहां की पुलिस को नया टास्क मिला है। रामपुर पुलिस (Rampur Police) अब एक स्थानीय राजनेता की घोड़ी तलाश रही है। किसान प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाजीश खान (Nazish Khan) ने अपने पसंदीदा सफेद चेहरे वाली काली घोड़ी की तस्वीरें शेयर की और पुलिस से शिकायत की थी। आईए जानते हैं पूरा मामला और क्या कहती है पुलिस...

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2021 10:45 AM IST
15
UP: आजम खान की भैंस और IAS का डॉगी खोजने के बाद अब नेता की घोड़ी तलाश रही रामपुर पुलिस

नाजीश का कहना था कि 4 साल की घोड़ी उनके पारिवारिक सदस्य की तरह थी। अब वह लापता हो गई है। इस संबंध में बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने कहा कि नाजीश की ऑनलाइन शिकायत के बाद उसे संज्ञान में लिया है और कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। नाजीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 80 हजार रुपए में घोड़ी को खरीदा था। वह शुक्रवार से लापता है। 
 

25

अचानक कोई खोलकर ले गया घोड़ी
पुलिस में शिकायत के बाद कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर पोस्ट की और वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया। नाजीश का कहना था कि ये काली घोड़ी 4 साल की है और उसकी सबसे पसंदीदा घोड़ी थी। उसका सफेद चेहरा था। हजरतपुर चौक के पास तोपखाना गेट पर एक मिल के पीछे बांध दिया था। 5 नवंबर की रात वह गायब हो गई। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने कहा कि मामले में जांच कर रहे हैं। जल्द ही घोड़ी बरामद कर ली जाएगी।

35

आजम मामले में सस्पेंड हो गए थे पुलिसवाले
जनवरी 2014 में पसियापुर डेयरी से समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सात भैंसें हो गई थीं। मामले में  तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने भैंसों की तलाश में कई टीमें गठित की थीं और उनकी बरामदगी कर ली थी। उसके बाद तत्कालीन डीएम अमित किशोर का पालतू डॉगी अचानक गायब हो गया था। मामले में पुलिस की टीमें तलाश में निकलीं और डीएम के पालतू डॉगी की तलाश कर ली गई थी। नाजीश का भी कहना है कि रामपुर पुलिस पर भरोसा है। पिछले मामलों में लापता जानवरों का पता लगाने से पुलिस पर विश्वास बढ़ गया है। 

45

लापता घोड़ी खोजने में मदद करें : पीड़ित
नाजीश ने बताया कि कुछ साल पहले घटित मुझे सभी मामलों की जानकारी है। जब आजम खान के मवेशी गायब हो गए थे और कुछ ही समय में मिल गए थे। मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस इसी तरह का संकल्प दिखाए और मेरी लापता घोड़ी को खोजने में मदद करे। मैं भी अपने स्तर पर घोड़ी की तलाश में लगा हूं।

55

पुलिस बोली- घोड़ी का पता कर रहे हैं
नाजीश ने कहा कि घोड़ी मेरे परिवार का हिस्सा है और मेरे बच्चे उससे बहुत जुड़े हुए हैं। बच्चे तीन दिन से परेशान हैं। घर में उदासी छाई है। कोतवाली के निरीक्षक कृष्णा अवतार ने बताया कि घोड़ी का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। रामपुर पुलिस जल्द ही उसे उसके असली मालिक तक पहुंचा देगी। हमारी टीमें घोड़ी की तलाश कर रही हैं।

दर्दनाक हादसा: 9वीं मंजिल से गिरी 12 साल की बच्ची, बेजुबान डॉगी को बचाने के चक्कर में मासूम की मौत

शर्मनाक: बाइक सवार ने डॉगी को जानबूझकर बेरहमी से कुचला, बेजुबान ने तोड़ दिया दम

कातिल भैंसा! जिसने अपने मालिक को दर्दनाक मौत देकर मार डाला, फिर जो हुआ वह भी बड़ा शॉकिंग था

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos