लखनऊ (Uttar Pradesh) । सीबीआई के हत्थे चढ़े चित्रकूट में तैनात सिंचाई विभाग का जेई रामभवन (JE Rambhavan) की काली करतूतों से पर्दा उठने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को मोबाइल पर गेम खिलाने के बहाने अपने किराये के घर पर बुलाकर उनका यौन शोषण(Sexual Exploitation) करता था, फिर चाकलेट आदि गिफ्ट देकर उनका पोर्न वीडियो बनाता था, जिसे देश-विदेश में आसानी से बेच देता था। हालांकि मामला सामने आने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अब सीबीआइ के सच उजागर करने पर उसके मोहल्ले के कुछ बच्चे भी दबी जुबां करतूत को बता रहे हैं। हालांकि, अभिभावक खुद चुप्पी साधने के साथ ही बच्चों का मुंह बंद कराने का भरसक प्रयास कर जेई को सीधा-साधा बता रहे हैं। आइये हम आपको बताते है कैसे 40 साल की उम्र में जेई ने 50 बच्चों को अपना शिकार बनाया।