महल या टूरिस्ट प्लेस नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे भव्य संसद भवन, सांसदों को मिलता है राजा-महाराजा सा अनुभव

हटके डेस्क: डेमोक्रेटिक देशों में लोग अपने रिप्रेज़ेंटेटिव का चुनाव करते हैं। चुने हुए नेता अपनी देश की जनता के हित के लिए फैसले लेते हैं। इन सांसदों की मीटिंग और बहस करने के लिए पार्लियामेंट बनाया जाता है। पार्लियामेंट यानी संसद भवन। वो जगह जहां ये सारे जनप्रतिनिधि इक्कठा होते हैं और देश के लोगों के हित में फैसले लेते हैं। भारत के संसद भवन की तस्वीर तो आपने देखी होगी। भारत के सांसदों को अंदर काफी सुविधाएं मिलती हैं। संसद भवन की कैंटीन में इन सांसदों को बेहद कम दाम में भरपेट टेस्टी खाना खिलाया जाता है। लेकिन बात अगर संसद भवन की बिल्डिंग की करें, तो ये कुछ देशों के संसद भवन के मुकाबले बेहद नॉर्मल है। भारत में नए संसद भवन के नींव रखी जा चुकी है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव रखी। नए संसद भवन में कई सुविधाएं दी गई है, जो पुराने संसद भवन में नहीं थी। ऐसे में अब नए भवन की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन दुनिया में पहले से कुछ ऐसे देश हैं जिसके संसद भवन पूरी दुनिया में मशहूर हैं। आज हम आपको दुनिया के कुछ देशों के संसद भवन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये संसद भवन नहीं बल्कि आलीशान महल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 5:39 AM IST / Updated: Dec 10 2020, 02:21 PM IST

19
महल या टूरिस्ट प्लेस नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे भव्य संसद भवन, सांसदों को मिलता है राजा-महाराजा सा अनुभव

ब्रिटेन का पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर संसद भवन अपनी भव्यता के लिए मशहूर है। गोल्डन रंग की बिल्डिंग इसके लुक को रॉयल बनाती है। खासकर इसके सामने से बहने वाली थेम्स नदी। ये संसद भवन थेम्स नदी के किनारे बना हुआ है। 
 

29

ब्रिटेन के इस संसद भवन में तीन टावर बने हुए हैं। इनके नाम है एलिजाबेथ टावर, न्यू पैलेस और हाउस ऑफ़ कॉमन्स। सबसे बड़ी बात ये कि इस जगह पर ना सिर्फ यूके के लोगों के लिए कानून बनते हैं बल्कि इसे देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट भी आते हैं। 
 

39

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका का संसद भवन भी अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे सुन्दर संसद भवनों में होती है। इसकी भव्यता रात में देखते ही बनती है। 

49


श्रीलंका के संसद भवन की काफी चर्चा होती है। दरअसल, इसे बनाने में चार साल लगे थे। साथ ही इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि रोशनी में इसके दरवाजे चांदी से चमकते हैं। साथ ही झील के किनारे बने होने की वजह से भी इसका लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। 

59

जर्मनी का संसद भवन अपने भव्य डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसका निर्माण 1894 में शुरू हुआ था जो 1984 में बनकर तैयार हुआ। इस बेहद खूबसूरत संसद भवन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक बर्लिन जाते हैं। 
 

69

रोमानिया का संसद भवन अपनी खूबसूरती के अलावा एक ख़ास वजह से मशहूर है। दरअसल इस संसद भवन को बेहद मजबूत बनाया गया है। इसे बनाने के लिए 20 हजार सैनिकों और कैदियों ने दिन-रात काम किया था। 

79

इस खूबसूरत बिल्डिंग को संगमरमर से बनाया गया है। साथ ही अगर इसपर कभी हमला हुआ तो भागने के लिए अंदर 8 इमरजेंसी सुरंग बनाई गई है।  

89

इस लिस्ट में अगला नाम है फ़िनलैंड के संसद भवन का। इस देश के संसद भवन को ग्रेनाइट से बनाया गया है। बात अगर इसके लुक की करें तो ये दिखने में बेहद खूबसूरत है।

99

इसके कारीगरों ने  लुक पर ध्यान दिया बल्कि इसे बेहद मजबूती से भी बनाया है। ये संसद भवन बाहर से देखने में जितना खूबसूरत है, अंदर से भी इसका लुक उतना ही अच्छा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos