हटके डेस्क: डेमोक्रेटिक देशों में लोग अपने रिप्रेज़ेंटेटिव का चुनाव करते हैं। चुने हुए नेता अपनी देश की जनता के हित के लिए फैसले लेते हैं। इन सांसदों की मीटिंग और बहस करने के लिए पार्लियामेंट बनाया जाता है। पार्लियामेंट यानी संसद भवन। वो जगह जहां ये सारे जनप्रतिनिधि इक्कठा होते हैं और देश के लोगों के हित में फैसले लेते हैं। भारत के संसद भवन की तस्वीर तो आपने देखी होगी। भारत के सांसदों को अंदर काफी सुविधाएं मिलती हैं। संसद भवन की कैंटीन में इन सांसदों को बेहद कम दाम में भरपेट टेस्टी खाना खिलाया जाता है। लेकिन बात अगर संसद भवन की बिल्डिंग की करें, तो ये कुछ देशों के संसद भवन के मुकाबले बेहद नॉर्मल है। भारत में नए संसद भवन के नींव रखी जा चुकी है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव रखी। नए संसद भवन में कई सुविधाएं दी गई है, जो पुराने संसद भवन में नहीं थी। ऐसे में अब नए भवन की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन दुनिया में पहले से कुछ ऐसे देश हैं जिसके संसद भवन पूरी दुनिया में मशहूर हैं। आज हम आपको दुनिया के कुछ देशों के संसद भवन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये संसद भवन नहीं बल्कि आलीशान महल हैं।