ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh)में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu Minority)को निशाना बनाए जाने पर फेमस लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen)ने सरकार को जमकर कोसा है। दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान देश में हुई हिंसा पर तस्लीमा नसरीन ने रोष जताते हुए कहा कि बांग्लादेश जेहादिस्तान (Jehadistan)बनता जा रहा है। इसे दूसरा तालिबान (Taliban)नहीं बनने देना चाहिए। उन्होंने शेख हसीना (Sheikh Hasina)सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को पहले से जब पता था कि दुर्गा पूजा या हिंदू त्योहारों पर जेहादी हिंसा का खेल खेलते हैं तो पहले से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे।