नई दिल्ली. चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। यहां अब तक 361 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, वायरस का कहर अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, द कोरिया समेत 22 देशों में संक्रमित पीड़ित पाए गए हैं। भारत के केरल में भी तीसरा मामला सामने आया है। वहीं, चीन में अकेले 17,205 संक्रमित लोग पाए गए हैं। इसके अलावा इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें भी वायरल हो रही हैं। जैसे, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की जान दो घंटे के भीतर चली जाती है। या कोरोना से संक्रमित को छूने से यह वायरस फैल रहा है। हम ऐसी ही 10 अफवाहों और उनके सच के बारे में बता रहे हैं।