बाइडेन को बचपन से संघर्ष करना पड़ा। जब वे 10 साल के थे, तब उनका परिवार फिलाडेल्फिया के सेरेंटन से डेलावेयर के विलमिंग्टन में शिफ्ट हो गया था। तब से उनका परिवार यही रह रहा है। बाइडेन को बचपन में बोलने में दिक्कत थी। उन्हें उच्चारण संबंधी बीमारी (stutter) थी। इसलिए उनके दोस्त मजाक उड़ात थे।
यह तस्वीर तब की है, जब बिडेन 10 साल के थे।