- Home
- World News
- बच्चों को लॉन में खेलने से रोकने पर 13 साल की उम्र में कमला हैरिस ने कर दिया था आंदोलन
बच्चों को लॉन में खेलने से रोकने पर 13 साल की उम्र में कमला हैरिस ने कर दिया था आंदोलन
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस टीन एज से ही दिलेर रही हैं। 56 वर्षीय कमला हैरिस अमेरिका के ऑकलैंड में 20 अक्टूबर, 1964 को जन्मी थीं। उनकी मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस चेन्नई में जन्मी थीं। वे एक अमेरिकन बॉयोमेडिकल साइंटिस्ट थीं। इनका 11 फरवरी, 2009 को निधन हो गया था। कमला हैरिस शुरू से ही सामाजिक और आर्थिक बदलाव की पक्षधर रही हैं। उनसे जुड़े कई किस्से हैं। जब वे 13 साल की थीं, उस वक्त ऑकलैंड के मॉन्ट्रियल अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां सोसायटी ने बच्चों को लॉन में खेलने से रोक दिया। इस पर कमला ने बच्चों को इकट्टा किया और सोसायटी के खिलाफ आंदोलन कर दिया। बाद में सोसायटी को बच्चों के आगे झुकना पड़ा।
- FB
- TW
- Linkdin
कमला अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति बनी हैं। इनकी मां भारतीय, जबकि पिता जमैका मूल से थे। वे लंबे समय तक वकालात करती रहीं।
( बांयें से कमला हैरिस, दादी राजन गोपालन, दादा पीवी गोपालन और बहन माया हैरिस)
कमला की मां अमेरिका में बर्कले यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई थीं, फिर यहीं की होकर रह गई। लेकिन उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के नाम कमला और माया रखे, ताकि उनके भीतर भारतीयता जिंदा रहे। यह बात कमला की मां डॉ. श्यामला ने 2003 में लास एंजिल्स टाइम्स को बताई थीं।
कमला हैरिस सिर्फ बाहर की दुनिया में ही बिजी नहीं होतीं, मौका मिलने पर वे किचन में भी अपना हुनर दिखाती हैं। वे अपनी बनाई रेसिपी भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। 2009 में Glamour मैगजीन के एक इंटरव्यू में कमला हैरिस ने बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि कमला अच्छा खाना बनाना भी सीखें। बता दें कि 2019 में एक्ट्रेस मिंडी केलिंग के साथ मसाला डोसा बनाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।
कमला हैरिस को पढ़ने का भी शौक है। 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी पांच फेवरिट किताबों का जिक्र किया था-नेटिव सन (रिचर्ड राइट), द काइट समर (खालिद हुसैनी), द जॉय लक क्लब (एमी टेन), सॉन्ग ऑफ सोलोमन (टोनी मॉरिसन) और विच एंड द वार्डरोब (सी. लुइस)।
कमला हैरिस 2004 से 2010 तक कैलिफोर्निया की ‘फर्स्ट वुमन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी’रहीं। उन्होंने ड्रग्स के आदी लोगों के लिए बैक ऑन ट्रैक प्रोग्राम भी चलाया था। ऐसे लोगों का जेल में रहने के दौरान हाईस्कूल का डिप्लोमा कराया, ताकि वे बाहर निकलने पर सम्मानजनक जिंदगी जी सकें।
कमला हैरिस और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे बो बहुत अच्छे दोस्त थे। बो की 2015 में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई थी। इसी वजह से कमला और बाइडेन के बीच पारिवारिक संबंध हैं।
कमला के पति का नाम डग एमहॉफ है। इनकी शादी 2014 में हुई थी। डग पहले से शादीशुदा थे। इनके दो बच्चे हैं- कोल और एला।
कमला की भतीजी मीना हैरिस ने उन पर एक किताब लिखी थी। मीना भी कमला की तरह वकील हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बाइडेन कमला हैरिस के प्रशंसक हैं। वे कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं कि कमला से बातचीत करते समय सतर्क रहना पड़ता है।