ये तस्वीरें बेहद डरावनी है, क्योंकि अगर यह ज्वालामुखी ऐसे ही फूटता रहा और इसका लावा समुद्र में घिरा तो विनाशकारी सुनामी आ सकती है। यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना (Mount Etna) फिर से फूट पड़ा है। माउंट एटना पिछले कई दिनों से यही विकराल रूप दिखा रहा है। आसमान में राख के बादल छाये हुए हैं। आसपास भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं। यहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं। बता दें कि यह ज्वालामुखी हजारों साल से सक्रिय है। इससे पहले यह ज्वालामुखी 1500 ईसापूर्व विनाश लाया था। बहुत पहले इस ज्वालामुखी के फटने से रोम के दो ऐतिहासिक शहर हर्कयूलेनियम और पोम्पेई खत्म हो गए थे। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए अब क्या...