मंदबुद्धि बच्ची को बंधकर बनाकर रखे हुए था केयर टेयर, लोग खिड़की से फेंककर देते थे खाना-पीना

हरियाणा के पानीपत में 5 साल की एक बच्ची को केयर टेकर द्वारा टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। बच्ची मंदबुद्धि है। वो डेढ़ साल पहले बाल कल्याण समिति को लावारिश मिली थी। बच्ची के दीपावली के तीन दिन पहले एक केयर टेकर को सौंपा गया था। लेकिन केयर टेकर ने उसे कमरे में कैद करके रखा हुआ था। बच्ची जब रोती-चिल्लाती, तो आसपड़ोस के लोग उसे खिड़की से खाना-पीना फेंक देते। सोमवार शाम को सूचना मिलने पर उसे मुक्त कराया गया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 11:08 AM IST

पानीपत, हरियाणा. करीब डेढ़ साल पहले लावारिश मिली मंदबुद्धि 5 साल की बच्ची को केयर टेकर द्वारा टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है। इस बच्ची को बाल कल्याण समिति ने दीपावली से तीन दिन पहले केयर टेकर को सौंपा था। लेकिन केयर टेकर ने उसे कमरे में कैद करके रखा हुआ था। बच्ची जब रोती-चिल्लाती, तो आसपड़ोस के लोग उसे खिड़की से खाना-पीना फेंक देते। सोमवार शाम को सूचना मिलने पर जेजे बोर्ड के सदस्य मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर स्थित घर पहुंचे। केयर टेकर ने घर के बाहर से ताला डाला हुआ था। केयर टेकर तेजपाल अनाथ बच्चों को पालने के लिए एनजीओ चलाता है।

खिड़की से झांककर रोती रहती थी बच्ची
जेजे बोर्ड की सदस्य मालती अरोड़ा ने बताया कि सोमवार शाम को उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी। बताया गया कि बच्ची खिड़की से झांककर रोती रहती थी। उसकी आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग आते और खाना-पीना दे देते। बच्ची को पिछले 5 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था। लेकिन जब कॉलोनी के लोगों को अजीब लगा, तब उन्होंने 1098 चाइल्ड हेल्प नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी। इसके बाद जानकारी जेजे बोर्ड की सदस्य मालती तक पहुंची।

Latest Videos

इसके बाद मालती अरोड़ पुलिस को लेकर देर रात सिद्धार्थ नगर पहुंची। वहां देखा कि बच्ची खिड़की के पास कमरे में खड़ी थी। बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती। जब बच्ची से पूछा गया कि क्या वो बाहर जाना चाहती है, तो उसने सिर हिलाकर हां कहा। इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया। यह बच्ची करीब डेढ़ साल पहले लावारिश हालत में जीटी रोड पर मिली थी। वो अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी। इसलिए उसे बाल कल्याण समिति ने बाल केयर सेंटर में रखवा दिया था। दीपावली से पहले देखरेख के लिए उसे तेजपाल को सौंपा था।

यह भी पढ़ें

कभी कार्टूनिस्ट थे बाला साहेब ठाकरे, जानिए उनसे जुड़ीं वे 8 बातें, जो उन्हें बनाती हैं 'टाइगर ऑफ मराठा'

महाराष्ट्र में एक और साधु पर आधी रात आश्रम में घुसकर 7-8 लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला

भाजपा का बड़ा ऐलान- पंजाब में 2022 विधान सभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर अकेले लड़ेगी पार्टी

 


झूठ बोलता रहा तेजपाल

जेजे बोर्ड की सदस्य ने जब तेजपाल से पूछताछ की तो वह कई तरह की झूठ बोलने लगा। पहले तो कहा कि बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी। हॉस्पिटल में चेक कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसलिए उसे एक कमरे में क्वारेंटाइन कर दिया था। उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था। तेजपाल ने समिति को झूठ बोला कि वो बच्ची का पूरा ख्याल रख रहा था। हालांकि तेजपाल के एनजीओ की सच्चाई सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री