हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की मर्डर मिस्ट्री : 11 मई को लापता, 12 दिन बाद दफन मिली लाश

Published : May 24, 2022, 08:36 AM ISTUpdated : May 24, 2022, 10:16 AM IST
हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की मर्डर मिस्ट्री : 11 मई को लापता, 12 दिन बाद दफन मिली लाश

सार

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में पूछताछ चल रही है। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ रहने वाले दो युवकों ने उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

चंडीगढ़ : 12 दिनों से लापता हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा (Divya Indora) का शव सोमवार को हरियाणा (Haryana) के रोहतक जिले में हाइवे के पास दफन मिला। लंबे समय से दिल्‍ली में रह रही इस सिंगर को उसके परिजन ने 11 मई को आखिरी बार देखा था। इसके तीन दिन बाद अपहरण का केस दर्ज कराया। परिजनों ने उसके साथ काम करने वाले दो युवकों रवि और रोहित पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दिव्या एक म्‍यूजिक वीडियो के शूट के लिए रोहित के साथ भिवानी गई थी। एक होटल में खाना खाते दोनों का CCTV भी मिला है।

दो आरोपी गिरफ्तार, शव का पोस्टमार्टम 
वहीं, इस मर्डर मिस्ट्री को सुलक्षा रही पुलिस ने हरियाणा के मेहम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिंगर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इससे पहले बीती रात दिल्ली के जाफरपुर कलां थाने के सामने दिव्या के परिजनों ने भीम आर्मी के लोगों से साथ मिलकर प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों ने पुलिस पर इस मामले को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने उसका शव देखा तो उसके शरीर पर सिर्फ अंडर गारमेंट्स थे। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। 

पुलिस का लेटलतीफी से इनकार
परिजनों के आरोप पर मेहम पुलिस का कहना है कि रविवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भैरो भैणी के फ्लाईओवर के पास शव को दफनाया गया है। जिसके बाद शव को निकाला गया और सिंगर दिव्या के तौर पर पहचान हुई। इस मामले में कोई लेटलतीफी नहीं हुई है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पुलिस ने बताया कि हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा उर्फ संगीता 11 मई से लापता थी। प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना समझ आया। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामले की खुलासा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-9वीं की छात्रा की दर्दभरी कहानी : पापा 3 साल से कर रहे रेप, कहते हैं-तू किसी और की औलाद, मां भी बनाती है दबाव

इसे भी पढ़ें-हरियाणा की शर्मसार करने वाली खबर : शादीशुदा महिला से रेप कर अश्लील फोटो खींचे, बार-बार ब्लैकमेल किया

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच