हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की मर्डर मिस्ट्री : 11 मई को लापता, 12 दिन बाद दफन मिली लाश

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में पूछताछ चल रही है। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ रहने वाले दो युवकों ने उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

चंडीगढ़ : 12 दिनों से लापता हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा (Divya Indora) का शव सोमवार को हरियाणा (Haryana) के रोहतक जिले में हाइवे के पास दफन मिला। लंबे समय से दिल्‍ली में रह रही इस सिंगर को उसके परिजन ने 11 मई को आखिरी बार देखा था। इसके तीन दिन बाद अपहरण का केस दर्ज कराया। परिजनों ने उसके साथ काम करने वाले दो युवकों रवि और रोहित पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दिव्या एक म्‍यूजिक वीडियो के शूट के लिए रोहित के साथ भिवानी गई थी। एक होटल में खाना खाते दोनों का CCTV भी मिला है।

दो आरोपी गिरफ्तार, शव का पोस्टमार्टम 
वहीं, इस मर्डर मिस्ट्री को सुलक्षा रही पुलिस ने हरियाणा के मेहम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिंगर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इससे पहले बीती रात दिल्ली के जाफरपुर कलां थाने के सामने दिव्या के परिजनों ने भीम आर्मी के लोगों से साथ मिलकर प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों ने पुलिस पर इस मामले को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने उसका शव देखा तो उसके शरीर पर सिर्फ अंडर गारमेंट्स थे। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। 

Latest Videos

पुलिस का लेटलतीफी से इनकार
परिजनों के आरोप पर मेहम पुलिस का कहना है कि रविवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भैरो भैणी के फ्लाईओवर के पास शव को दफनाया गया है। जिसके बाद शव को निकाला गया और सिंगर दिव्या के तौर पर पहचान हुई। इस मामले में कोई लेटलतीफी नहीं हुई है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पुलिस ने बताया कि हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा उर्फ संगीता 11 मई से लापता थी। प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना समझ आया। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामले की खुलासा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-9वीं की छात्रा की दर्दभरी कहानी : पापा 3 साल से कर रहे रेप, कहते हैं-तू किसी और की औलाद, मां भी बनाती है दबाव

इसे भी पढ़ें-हरियाणा की शर्मसार करने वाली खबर : शादीशुदा महिला से रेप कर अश्लील फोटो खींचे, बार-बार ब्लैकमेल किया

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM