
मेवात : हरियाणा (Haryana) के मेवात (Mewat) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दर्दनाक हादसे में चार लड़कियों की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि यह हादसा मिट्टी धसकने से हुआ है। यह दर्दनाक हादसा तावडू के कांगरका गांव में हुआ है। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। लोगों भागकर वहां पहुंचे और लड़कियों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों लड़कियां मिट्टी लेने के लिए गई थीं। वकीला, जनिस्ता, तस्लीमा, गुलअफशा और सोफिया एक साथ गांव में ही पंचायती जगह से मिट्टी लेने के लिए गई थीं। तभी अचानक मिट्टी धसकने से वे उसके नीचे दब गई। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गई। उसे अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव में अफरा-तफरी
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों और परिजनों को लगी, वे वहां पहुंच गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे के दौरान मिट्टी में दबी लड़कियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने 4 शवों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। इस दुखद हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।
इसे भी पढ़ें-मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला.. फ्लाइट के पास खड़े एयरक्राफ्ट टग में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
इसे भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड से शादी की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की, बोली- घर छोड़कर आई हूं, आज ही शादी करो, वरना...
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।