पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में रमेश कुमार (35 साल), पत्नी सुनीता (32), 2 बेटियां 15 और 13 साल की हैं। एक बेटा 10 साल का शामिल है। रमेश यहां अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था। सुबह गांव वालों ने उसका शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। रमेश के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी व्हीकल की चपेट में आया है।
हिसार। हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। सोमवार सुबह घर में तीन बच्चों और महिला का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। जबकि घर के मुखिया का शव रोड पर पड़ा मिला। जब सुबह लोग बाहर निकले तो हैरान रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पता चला कि पति ने पहले पत्नी, दो बेटियों और बेटा की हत्या की। उसके बाद खुद आत्महत्या की है। ये घटना नंगथला गांव की है।
पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में रमेश कुमार (35 साल), पत्नी सुनीता (32), 2 बेटियां 15 और 13 साल की हैं। एक बेटा 10 साल का शामिल है। रमेश यहां अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था। सुबह गांव वालों ने उसका शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। रमेश के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी व्हीकल की चपेट में आया है। जब गांव वाले घटना की सूचना देने के लिए रमेश के घर गए तो अंदर से गेट बंद मिला। काफी देर तक आवाज दी, मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद लोग अंदर गए तो देखा कि रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और बेटे का शव पड़ा है। पूरे घर में खून बिखरा है और सभी के सिर पर भारी हथियार से चोट मारी गई है।
चारों के शवों में कुदाल से चोट मारने के निशान
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि घर के अंदर कमरे के अंदर कमरा बना है, जिसके अंदर एक बेड पर मां-बेटा और दूसरी खाट से दोनों बेटियों के शव बरामद किए गए हैं। चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल भेजा गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटा रही है।
पति ने सुसाइड नोट छोड़ा
रमेश ने सुसाइड नोट के तौर पर एक डायरी छोड़ी है। इसमें लिखा कि मैं रमेश पेंटर अपने पूरे परिवार को खत्म कर रहा हूं। यह पुलिस को बता दें। ये भी लिखा है कि वह संन्यास लेना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में बीवी-बच्चे आ रहे थे। इसलिए उसने पहले इनको मारा है और फिर खुद को समाप्त किया है। उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। ये दुनिया उसके रहने लायक नहीं है। यहां पर राक्षसी प्रवृति के इंसान रहते हैं। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा? वह उनसे बहुत प्यार करता है। ये भी लिखा कि रात में उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी।
धार्मिक प्रवृत्ति का था, लोगों की मदद करता था
परिजन का कहना था कि रमेश संन्यासी बनना चाहता था। शादी के बाद भी उसने कई बार संन्यास लेने की कोशिश की, लेकिन घर वालों के दबाव की वजह से ऐसा नहीं कर सका। इतना ही नहीं, उसने कई बार आत्महत्या की भी कोशिश की। लेकिन, परिवार वालों ने रोक लिया। बीते दिनों संन्यास लेने की छटपटाहट में तड़प रहा था। इसलिए उसने ये कदम उठाया। बता दें कि रमेश पर्यावरण प्रेमी भी था। गौरया और अन्य तरह के जीवों को भी पालता था। शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति का था। लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छू, जंगली छिपकलियों को पकड़ कर जंगल में छोड़ता था। इस काम के लिए वह पैसे नहीं लेता था।
रिटायर्ड फौजी का खूनी खेल, किराएदार के पूरे परिवार की हत्या की... अपनी बहू को भी उतारा मौत के घाट
एक साथ खत्म पूरा परिवार: बेटा-बहू और माता-पिता सभी को मार डाला, नाती का चेहरा देखा तो रो पड़े लोग...
बेबसी ऐसी कि पूरे परिवार को एक साथ मरना पड़ा, कांपते हाथों से पत्नी-बच्चों को मारकर खुद भी मर गया