दुल्हन की विदाई होते ही प्रेमी बना हैवान, बीच रास्ते में रोकी कार फिर दूल्हे के सामने बरसाईं दनादन गोलियां


हरियाणा में खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने दुल्हन की कार को बीच रास्ते में रोककर उस पर गोलियां बरसा दीं। दूल्हा-दुल्हन खून से लथपथ हो गए  और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 8:07 AM IST / Updated: Dec 02 2021, 02:03 PM IST

रोहतक. हरियाणा के रोहतक से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे आपने किसी बॉलीवुड फिल्म में देखा होगा। जहां  विदाई के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी, उसी दौरान एक सिरफिरे आशिक ने बीच रास्ते में अपने साथियों के साथ मिलकर और दुल्हन की कार को ओवरटेक कर रोका गोलियां बरसा दीं। 

जिंदगी और मौत के बीज झूल रहे दूल्हा-दुल्हन
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली वारदात रोहतक जिले के गांव भाली में बुधवार रात 12 बजे शिव मंदिर के पास हुई। जिसे सांपला से पीछा कर रहे साहिल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों ने कार रोकर दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के भाई को गोली मारी है। घायल दुल्हन को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Latest Videos

विदाई के समय से ही दुल्हन के पीछे लगे हुए थे बदमाश
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार तड़के बहुअकबरपुर पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी है जिसका नाम साहिल है। उसने साथियों के साथ इसको अंजाम दिया है। जांच में सामने आया है कि बदमाश सांपला से ही दुल्हन की कार के पीछे लगे हुए थे, लेकिन जैसे ही दुल्हन अपनी ससुराल में गांव के बाहर पहुंची तो उन्होंने हमला कर दिया। इनोवा कार में सवार तीन बदमाश आए थे उन्होंने ओवरटेक कर दूल्हे की गाड़ी रूकवा लिया।

पूरे गांव में फैला दहशत का माहौल
बता दें कि आरोपी ने हमला करने से पहले दुल्हन को डरान के के लिए कई हवाई फायरिंग भी की। जिससे गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानी लोग वहां पर जमा हो गए। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि बदमाश ग्रामीणों के आते ही फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 


यह भी पढ़ें-Shocking: पुलिस ने चिता से उठाई लड़की की अधजली लाश, इलाके में मचा हड़कंप..जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें-Haryana: Kaithal में बारातियों की कार की भीषण टक्कर, दंपती समेत 6 की मौत, 4 जख्मी, शादी वाले घर में पसरा मातम

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: दंतैल हाथियों ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, तीन टुकड़े में मिला शव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें