इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन,Video शेयर कर बोली- मेरा शरीर अभी ठीक नहीं है

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं। वीडियो में वो वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं। आइए जानते हैं कमल हासन की लाडली किस बीमारी से जूझ रही हैं।

हेल्थ डेस्क. श्रुति हासन (Shruti haasan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) और एंडोमेट्रियोसिस के साथ अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो सबसे खराब हार्मोनल इशूज से इन दिनों जूझ रही हैं। वो इन दिनों बॉडी को रेस्ट और सही डाइट लेकर इसे ठीक करने में लगी हुई हैं। 

सबसे पहले जानते हैं श्रुति हासन ने वीडियो शेयर करके अपनी बीमारी को लेकर क्या कुछ कहा। इसके बाद इस बीमारी के बारे में जानेंगे। 36 साल की एक्ट्रेस ने वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया। वो जिम में पसीना बहाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लिखा,'मेरे साथ वर्कआउट करो। मैं कुछ सबसे खराब हॉर्मोनल इशूज से जूझ रही हूं।वह हैं पीसीओएस और एंडोमेट्रियॉसिस। महिलाओं को जानना चाहिए कि इससे लड़ना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इस दौरान आपकी बॉडी में काफी हॉर्मोनल इम्बैलेंस होता है। ब्लोटिंग की समस्या रहती हैं और मेटाबॉलिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि इसे एक फाइट की तरह देखने की जगह मैंने इसे अपनाया है। इसे बॉडी में एक नेचुरल मूवमेंट की तरह लिया है। मैं सही डायट ले रही हूं, अच्छी तरह सो रही हूं और वर्कआउट को एन्जॉय कर रही हूं। '

Latest Videos

उन्होंने आगे लिखा,'थैक्यू कहूंगी- मेरा शरीर अभी सही नहीं हैं, लेकिन मेरा दिल ठीक है। फिट रहें,  खुश रहें और उन हैप्पी हार्मोन्स को बहने दें! मुझे पता है कि मैं थोड़ा उपदेशात्मक दिख रही हूं, लेकिन मैं अपने इस जर्नी को अपनाती हूं और चुनौतियों को भी। मैं खुद को इन चीजों से परिभाषित नहीं करना चाहती हूं। '

क्या होता है पीसीओएस? 

पीसीओएस  (PCOS) एक प्रकार का हॉर्मोनल डिसऑर्डर होता है। इसमें महिलाओं की ओवरी का साइज बड़ा हो जाता है। इसके साथ उसकी बाहरी परत पर छोटी-छोटी सिस्ट (गांठे) बनने लगती है। ये गांठे छोटी छोटी थैली के आकार की होती हैं और इनमें तरल पदार्थ भरा होता है। धीरे धीरे ये गांठे बड़ी होने लगती हैं और फिर ये ओव्यूलेशन की प्रक्रिया में रुकावट डालती हैं। पीरियड काफी असंतुलित हो जाती है।इससे  इनफर्टिलिटी की भी समस्या भी होती है। मतलब गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है। पीसीओएस में गोनाडोट्रोपिन (मेल हार्मोन) बढ़ जाता है। इसकी वजह से डायबिटीज या मोटापा भी हो सकता है।

पीसीओएस का इलाज क्या है?
पीसीओएस का इलाज पूरी तरह संभव नहीं है। लेकिन लाइफस्टाइल और खानपान में प्रभावी बदलाव लाकर और सही इलाज की मदद से इसे कम किया जा सकता है। श्रुति हासन भी इन दिनों वहीं कर रही हैं। वजन कम करें। डाइट में कम कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाएं। वजन को कम करें। 

और पढ़ें:

गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने से फायदा या नुकसान? जानें रिसर्च में क्या आया सामने

67 साल के पति को अपनी पत्नी अभी भी लगती है बेहद आकर्षक, छुप-छुप कर करता है ये 'गंदी हरकत'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar