खानपान की खराब आदतें बना सकता है कैंसर का शिकार, इन 5 कारणों पर आज से ही करें फोकस

कैंसर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। इसके पीछे वजह हमारा लाइफस्टाइल है। खराब लाइफस्टाइल की वजह से हम इस खतरनाक बीमारी से ग्रसित होते जा रहे हैं।

हेल्थ डेस्क.  कैंसर (Cancer) खतरनाक बीमारी है जिसका वक्त से अगर इलाज नहीं हो तो मौत से कोई बचा नहीं सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। साल 2015 में दुनिया में 8.8  मिलियन मौतें सिर्फ इस खतरनाक बीमारी की वजह से हुई। डब्लूएचओ ने कैंसर से होने वाली मौतों में से एक तिहाई के लिए सिर्फ 5 मुख्य कारकों को जिम्मेदार बताया है।  पहला कारक है हाई बॉडी मास इंडेक्स ( बीएमआई ),  दूसरा कारक फलों और सब्जियों का सेवन कम करना, तीसरी वजह शारीरिक गतिविधि की कमी, चौथी कारक तंबाकू और पांचवा शराब का सेवन है। 

कैंसर के 30 प्रतिशत मामले खराब खानपान की वजह से होते हैं

Latest Videos

खराब खानपान की आदत से कई बीमारी आपको अपना शिकार बना सकती है। जिसमें कैंसर भी है। डबल्यूएचओ के अनुसार कैंसर के सभी मामलों में से 30% मामलों का संबंध खराब खान-पान की आदतों से होता है। 70 प्रतिशत जठरांत्र (gastrointestinal) संबंधी कैंसर का कारण खराब खानपान होता है। 

शराब पीने से ज्यादा खतरनाक है खानपान की खराब आदत

बोस्टन स्थित टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) के अध्ययन में पाया गया है कि खराब खानपान की आदतों के कारण कैंसर के मामलों की संख्या उतनी ही होती है जितनी कि शराब से। संयुक्त राज्य अमेरिका में शराब के सेवन से ज्यादा कैंसर होते हैं। अध्ययन में यह भी पाया गया कि खराब आहार 38% कोलोरेक्टल कैंसर के मामलों से जुड़ा था।

खानपान की आदत में तुरंत करें बदलाव

जीवन में कैंसर के खतरे को कम करना चाहते हैं तो अपनी खानपान की आदत में तुरंत बदलाव कर दें। फल और सब्जी का सेवन ज्यादा करें। हेल्दी भोजन खाए। रेट मीट और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचे। खूब पानी पिएं। सोडा और आर्टीफिशियल स्वीटन से खुद को दूर रखें।

शराब से खुद को करें दूर

शराब का सेवन भी कैंसर को बढ़ावा देता है। हाई कोलेस्ट्रॉल, टेशन, अवसाद और लीवर से जुड़ी बीमारी होती है। हेल्दी लाइफ के लिए शराब से दूरी ना ले या फिर इसका सेवन कम कर दें। 

ओरल केयर पर ध्यान दें

 मसूड़ों की बीमारी से फेफड़े और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा 24% बढ़ जाता है। इसलिए ओरल केयर पर फोकस करें। अच्छे से ब्रश और फ्लॉसिंग करके दांतों को हेल्दी रखें। 

और पढ़ें:

Yoga Day 2022:पेट कम करने से लेकर चेहरे पर चमक लाने तक, रोजाना 10 मिनट करें ये आसन

कोरोना के ये 4 नए लक्षण आए सामने, जो आपके लिए है अब सबसे बड़ा खतरा!

बिना मेकअप के भी नयनतारा लगती हैं हसीन, खूबसूरती बनाए रखने के लिए हर रोज पीती हैं ये स्पेशल ड्रिंक

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत