SHOCKING: एक्ट्रेस के Ex- हसबैंड ने कहा - फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ा वेश्यालय, बेटियों को यहां नहीं फंसने दूंगा

एक्ट्रेस ने 2002 में अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक सेक्स टैप शूट किया था, जिसे 2007 में रिलीज किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी सामने आया था कि यह सेक्स टैप खुद एक्ट्रेस की मां ने रिलीज किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, बिजनेस वुमन और सोशलाइट किम कर्दाशियन और उनके एक्स-हसबैंड रैपर कान्ये वेस्ट के बीच का झगड़ा एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक पोस्ट के जरिए कान्ये ने किम की फैमिली पर हमला बोला और कहा है कि पोर्नोग्राफी ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को पोर्न एडिक्ट बताया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

बेटियों के नाम दिया संदेश

Latest Videos

दरअसल, गुरुवार को कान्ये ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे अपनी बेटियों को पोर्नोग्राफी के दलदल में नहीं फंसने देंगे। कान्ये ने अपनी सास क्रिस का नाम लिखते हुए पोस्ट में लिखा है, "अगर क्रिस तुमसे प्लेबॉय के लिए शूट कराए तो बिल्कुल मत करना। जैसा कि उन्होंने किम और काइली से कराया था। हॉलीवुड सबसे बड़ा वेश्यालय है। पोर्नोग्राफी ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मुझे इसकी लत लग गई थी। इंस्टाग्राम इसे प्रमोट करता है। मैं इसमें नॉर्दी और शिकागो को नहीं फंसने दूंगा।" बता दें कि नॉर्दी और शिकागो कान्ये वेस्ट और किम कार्दशियन की बेटियां हैं।

क्या यहां से शुरू हुआ विवाद?

माना जा रहा है कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब कान्ये ने अपने बच्चों के स्कूल को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। कान्ये चाहते थे कि उनके बच्चे एक बेहतरीन प्राइवेट स्कूल में पढ़ने की बजाय डोंडा एकेडमी से पढ़ाई करें, जिसकी शुरुआत 2021 में कान्ये ने ही की है। दोनों की एक चैट भी सामने आई है, जिसमें किम ने लिखा है, "प्लीज रुक जाओ।" इस पर कान्ये ने लिखा था कि वे फैसला लेने वाली नहीं बन सकतीं, क्योंकि वे आधी श्वेत हैं। कान्ये ने लिखा था, "यह कैलाबस या हुलु नहीं है, जहां मेरे बच्चे स्कूल जाएंगे। मैं पागल नहीं हूं।"

किम ने शेयर किया मां का संदेश

किम ने अपनी मां क्रिस की ओर से कान्ये के नाम संदेश भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है,. "उसे कहो कि मेरा नाम लेना बंद कर दे। मेरी उम्र 67 साल हो गई है और मुझे यह सब पसंद नहीं है। मुझे स्ट्रेस होता है।" कान्ये ने किम के इस स्क्रीन शॉट के जवाब में लिखा है, "आपको मेरे अश्वेत बच्चों के बारे में यह निर्णय लेने का हक़ नहीं है कि वे किस स्कूल में जाएंगे। वे प्लेबॉय या सेक्स टैप के लिए शूट नहीं करेंगे। अपने क्लिंटन दोस्तों से कहो कि मेरे पास आएं, मैं यहां हूं।" पेज सिक्स के मुताबिक़, अपनी बड़ी बेटी नॉर्दी को अपना टिकटॉक अकाउंट बानाने की अनुमति देने के लिए किम को क्रिटिसाइज करते हुए कान्ये ने कहा था कि उन्हें बच्चों की कस्टडी मिलना गलत था।

2014 में हुई थी किम-कान्ये की शादी

बता दें कि किम कर्दाशियन 2007 और उनकी बहन काइली जेनर 2019 में प्लेबॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। किम ने 2014 में कान्ये से शादी की थी और मार्च 2022 में उन्होंने तलाक का एलान किया।

और पढ़ें...

प्रकाश झा ने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बताया बकवास, भड़कते हुए कहा- फ़िल्में बनाना बंद कर दो

आखिर क्यों सोहेल खान से अलग हुईं उनकी पत्नी, सीमा सजदेह का जवाब सुन मैच मेकर के भी छूट गए पसीने

संजय कपूर को छोड़कर चली गई थीं उनकी पत्नी, महीप ने खुद किया खुलासा

8 PHOTOS में देखे शिल्पा शेट्टी का गणपति विसर्जन, कहीं व्हील चेयर पर बैठे-बैठे नाचीं तो कहीं ढोल बजाती नजर आईं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
'2700 करोड़ का PM आवास... 5000 सूट, 200 करोड़ का झूमर' Sanjay Singh ने किया चौंकाने वाला दावा