कैंसर से जंग हार गई अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिस्टी एली, 71 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिस्टी एली का निधन हो गया है। वह 71 साल की थी और लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। उनके परिवारवालों ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की पुष्टि की है। बता दें कि उन्होंने कई हिट हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2022 2:11 AM IST / Updated: Dec 06 2022, 07:54 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आ रही है। सामनो आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिस्टी एली ( Kirstie Alley) का निधन हो गया है। क्रिस्टी 71 साल की थी और लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है। उनके निधन की पुष्टि उनके घरवालों ने की है। उनके परिवार और मैनेजर ने सोमवार देर रात उनके निधन की खबर दी। एली के बच्च ट्रू और लिली पार्कर ने एली के ट्विटर पर एक बयान शेयर कर लिखा- हमें आपको यह सूचित करने में दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी मां आखिरकार कैंसर से जंग हार गई और उनका निधन हो गया है। वो अपने परिवार के साथ ही थी और बड़ी ताकत से लड़ी, हमें जीने की उसकी कभी न खत्म होने वाली खुशी और आगे जो भी रोमांच है, उसके साथ छोड़ दिया। वह स्क्रीन पर जितनी आइकॉनिक थीं, उतनी ही अद्भुत मां और दादी भी थीं। हम मोफिट कैंसर सेंटर में डॉक्टरों और नर्सों की टीम के आभारी हैं, जिन्होंने उनकी देखभाल की।


लाइफ में की थी 2 शादी
आपको बता दें कि क्रिस्टी एली ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी 1970 में बॉब एली से की थी। कपल 7 साल तक साथ रहे है और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने 1983 में  पार्कर स्टीवेंसन से शादी की। ये शादी भी कुछ सालों तक चली और फिर कपल 1997 में तलाक लेकर अलग हो गया। एली के दो बच्चे लिल्ली प्राइस स्टीवेंसन, विलियम ट्रू स्टीवेंसन है। 


1982 में की थी करियर की शुरुआत
क्रिस्टी एली ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म स्टार ट्रेक 2: द रैथ ऑफ खान से की थी। इसमें उन्होंने वल्कन स्टारफ्लीट का रोल प्ले किया था। हालांकि, इस फिल्म के अगले 2 सीक्वल में दोबारा मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों तक फिल्मों में छोटे मोटे रोल प्ले किए, जिनमें वन मोर चांस, ब्लाइंड डेट और रनवे शामिल हैं। 1985 में उन्होंने एबीसी मिनिसरीज नॉर्थ एंड साउथ, बुक्स के दोनों पार्ट में वर्जिलिया हजार्ड की भूमिका निभाई थी। 1987 में एले ने कॉमेडी फिल्म समर स्कूल में मार्क हार्मन के साथ काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। 


- क्रिस्टी एली ने 1997 से 2000 तक एनबीसी सिटकॉम वेरोनिका क्लोस्ट का रोल प्ले किया, साथ ही वह शो में कार्यकारी निर्माता थी। उन्होंने 2000 से 2004 तक पियर वन के प्रवक्ता के रूप में और 2005 से 2008 तक जेनी क्रेग के लिए अपनी सेवाएं दी। 

 

ये भी पढ़ें
दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पाठन का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित

गुमनामी में खोई 80 के दशक की 8 एक्ट्रेस का जानें हालचाल, 2 हुई पति से अलग, 1 अकेले पाल रही 2 बच्चे

80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO

BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं

Share this article
click me!