पीएम मोदी के दौरे से पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन

दिल्ली से देवघर पहली फ्लाइट 30 जुलाई को आएगी। सप्ताह में चार दिन फ्लाइट चलेगी। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। देवघर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्वागत के कड़े इंतजाम हैं। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 12, 2022 7:24 AM IST

देवघर. पीएम के देवघर आने के पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है। मंगलवार सुबह से पूजा और बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बाबा के दर्शन के अलावा आरती में भी लोग शामिल हो रहे हैं। पीएम की पूजा करने से पहले 11 जुलाई से अभी तक) तीन लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा के दर्शन और आरती की। 11 जुलाई की शाम हुए आरती में मंदिर भक्तों से भरा रहा। भक्तों की भीड़ सावन की सोमवारी की तरह रही। मालूम हो की पीएम भी मंदिर में पूजा करेंगे। सुरक्षा को लेकर चार घंटे पहले मंदिर को शील कर दिया जाएगा।

आज शाम भी भारी भीड़ जुड़ सकती है
प्रधानमंत्री के पूजा करने के बाद मंगलवार शाम में भी पूजा और दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मंदिर और स्थानीय प्रशासन तैयार है। 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है। पीएम के आगमन के पूर्व मंगलवार सुबह से मंदिर में भक्तों का रेला लगा है।

Latest Videos

देवघर को देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देवघर के लोग तैयार हैं। पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट, 250 बेड के एम्स अस्प्ताल समेत 16835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जाकर पूजा भी करेंगे। इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी यहां रोड शो में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी देवघर दौरे में 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम 6565 करोड़ की नई परियाजनओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे। बता दें कि देवघर में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होने से 3 राज्यों को फायदा मिलेगा। वहीं, पर्यटन के हिसाब से भी देवघर के लिए फायदेमंद साबित होगा।

इसे भी पढ़ें- 

पीएम के आगमन को लेकर देवघर के लोगों ने मनाई दीवाली: एक लाख मिट्टी के दिए जला कर मनाया जश्न 

 देवघर के प्रसाद की विदेशों में डिमांडः 20 दिन खराब नहीं होता गुड़-मावे वाला पेड़ा, सालाना कारोबार 120cr का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh