
रांची (झारखंड). अभी तक राजनेता के जुबान से सड़को की तुलना बॉलीवुड की डीम गर्ल और भाजपा नेत्री हेमा मालिनी करते हुए खूब सुना है। जहां आए दिन राजनेता ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं। लेकिन अब झारखंड में सत्ताधारी पार्टी का सहयोग देने वाली कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ. इरफान अंसारी (congress mla irfan ansari) विवादित ने एक्ट्रेस कंगना रानौत (bollywood actress kangana ranaut) को लेकर विवादिय बयान दिया है, जहां उन्होंने जामताड़ा के आदिवासी गांवों की सड़कों को कंगना के गालों से भी चिकनी सड़क बनाने का दावा किया है।
कंगना के गालों से ज्यादा चिकनी होंगी हमारी सड़कें...
दरअसल, कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपने क्षेत्र जामताड़ा के आदिवासियों के लिए 14 नई सड़कों की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने कहा मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरे इलाके में ऐसी सड़कें बनेंगी जो कि फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के गालों से भी अधिक चिकनी होंगी। हमारे आदिवासी बच्चे, युवा और कारोबारी वर्ग के लोग उन सड़कों पर चलेंगे।
कंगना के बहाने बीजेपी पर साधा निशाना...
विधायक इरफान अंसारी इतना ही नहीं विपक्षी दल और रघुवर दास की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप देखेंगे कि ऐसी सड़कें बनेंगी जो कभी भाजपा के शासनकाल में नहीं बनी होंगी। दूसरी से ही यह सड़कें एक्ट्रेस के गालों की तरह चमचमाएंगी। बीजेपी ने राज्य को लूटने का काम किया था। जिससे आज गांवों में रहने वाले आदिवासियों का सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया था, क्योंकि सड़कें कहीं दिखाई ही नहीं देती थीं।
कंगना का पलटवार करना होगा दिलचस्प
अभी तक विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोले के बाद एक्ट्रेस कंगना रानौत का कोई जवाब नहीं आया है। क्योंकि वह हाजिर जवाबी और हमला करने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वह अपने विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देती हैं। अब देखना होगा कि कंगना कांग्रेस और झारखंड सरकार पर क्या पलटवार करती हैं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।