दर्दनाक हादसाः पातम-डाटम जलप्रपात घूमने आए दो नाबालिगों की डूबने से मौत

झारखंड के लातेहार में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पातम- डाटम जलप्रपात घूमने आए दो नाबालिग युवकों की डूबने से मौत हो गई। देर शाम हादसा होने के कारण रेस्क्यू मिशन ज्यादा देर तक नहीं चला। सोमवार जारी मिशन में अब तक नहीं मिला दोनों का शव।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 26, 2022 9:39 AM IST / Updated: Sep 26 2022, 05:02 PM IST

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के प्रसिद्ध पातम- डाटम जलप्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम का है। यहां 7 दोस्त मिलकर लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के हेरहंज स्थित प्रसिद्ध पातम - डाटम जलप्रपात में घूमने आए थे। उसी दौरान दो नाबालिग युवक राम प्रकाश कुमार (16) व अभय मेहता (16) दोनों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। स्थानीय गोताखारो की मदद से देर शाम तक शवों को खोजने का प्रयास किया। लेकिन दोनों का शव नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण गोताखोर वापस आ गए। 

चाह कर भी नहीं बचा पाए
मृतकों के दोस्त संदीप कुमार ने बताया की 7 दोस्त मिलकर रविवार को पातम- डाटम जलप्रपात घूमने आए थे। यहां पहुंचते ही रामप्रकाश कुमार व अभय मेहता कपड़ा उतार कर नहाने चले गए। अचानक वे लोग नहाने के दौरान डूबने लगे और हम लोग चाह कर भी उन्हें बचा नहीं सके। जिसके थोड़ी देर बाद वे दोनों गायब हो गए। इसके बाद दोनों दोस्तों की डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों के साथ शव की तलाशी में जुट गई।  बताया जा रहा है कि दोनों युवक प्लस टू हाईस्कूल बालूमाथ के छात्र थे। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Latest Videos

सोमवार को शव तलाशने फिर उतरे गोताखोर
सोमवार सुबह दोनों युवकों का शव तलाशने के लिए गोताखोर नदी में दोबारा उतरे। मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पहुंचे हुए हैं जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है। बताया जा रहा है की दोनों नाबालिगों को तैरना नहीं आता था। जिस कारण वे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। परिजनों में चीख पुकार मची है।

यह भी पढ़े- खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली डॉक्टर के बंद कमरे जो हुआ वो एक रहस्य, जिसने भी सुना रह गया सन्न

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री