आपके घर में अगर कोई वास्तु दोष है तो परिवार के सभी सदस्यों पर उसका असर होता है। इस वजह से परिवार में कोई-न-कोई सदस्य अक्सर बीमार रहता है। कारण जाने बिना हम उसके उपचार में पैसा खर्च करते रहते हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हो पाता।
उज्जैन. आज हम आपको वास्तु के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ये टिप्स इस प्रकार हैं…
1. मेन गेट के सामने गढ्डा हो तो पारिवारिक सदस्यों को मानसिक रोग और तनाव घेरे रहता हैं। इससे बचने के लिए उस गढ्डे को मिट्टी से भर दें।
2. घर के के सामने पेड़ या खंभा होने से घर के बच्चों का स्वास्थ्य ज्यादातर खराब रहता है। अगर आपके घर के सामने भी पेड़ या खंभा है तो इस वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मेन गेट पर रोज स्वस्तिक बनाएं।
3. मेन गेट के ठीक सामने घर का मंदिर या पूजा स्थल नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में देवी-देवता निवास नहीं करते और घर में बीमारियां और दुख बने रहते हैं। इससे बचने के लिए ध्यान रखें कि घर का मंदिर यहां न होते हुए कहीं और हो।
4. सूखे या कांटेदार पौधों को घर के आंगन में नहीं रखना चाहिए। ऐसे पौधे घर में कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकते हैं। घर के आंगन में हरे-भरे पेड़-पौधे लगाएंगे तो घर में कम से कम बीमारियां आएंगी। ध्यान रखें उन पेड़-पौधों की नियमित रूप से देख-भाल की जाए।
5. मेन गेट के सामने कीचड़ या गंदगी हो तो परिवार के सदस्य में किसी-न-किसी तरह की बीमारियों के घिरे रहते हैं। इसलिए, ध्यान रखें कि घर के आस-पास किसी तरह की गंदगी न रहे।
6. मेन गेट के सामने गंदा पानी इकट्ठा रहता हो तो घर के लोगों को कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि घर के सामने गंदा पानी जमा न हो सके। ऐसा होने पर तुरंत ही उसे साफ करवा लें।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष
हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस
वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए
घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर
वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय
लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी
घर की छत में दोष हो तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स
ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, शुभ फल पाने के लिए यहां कौन-कौन से चित्र लगा सकते हैं?
कैसे मकान पर होता है शनि का प्रभाव, क्या होता है ऐसे घर में रहने से?
ये छोटे-छोटे वास्तु टिप्स दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां, घर में बनी रहेगी खुशहाली