विवाह में देरी और तलाक का कारण भी हो सकता है मंगल दोष, जानिए इसके प्रभाव और उपाय

ज्योतिष शास्त्र में सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों की विशेष भूमिका होती है। 9 ग्रहों और 12 राशियों की गणना के आधार पर किसी व्यक्ति के भविष्य के बारे में अध्ययन किया जाता है।

उज्जैन. कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल आकर बैठे हों तो वह व्यक्ति मांगलिक कहलाता है। कुंडली में मंगल दोष होने पर उसके विवाह में अड़चनें आती है। व्यक्ति को ज्यादा गुस्सा आता है।

मांगलिक दोष का प्रभाव
- कुंडली में मंगल ग्रह के भारी होने पर जातकों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। कुंडली में मंगल का प्रभाव अधिक होने पर ऐसे लोगों में कामुकता ज्यादा होती है।
- मांगलिक व्यक्तियों में काम की इच्छा अधिक होने के कारण इनका विवाह मांगलिक से किया जाता है।
- मांगलिक का विवाह मांगलिक से करने पर यह एक दूसरे की इच्छा और साथ अच्छी तरह से निभाते हैं।
- मंगल ग्रह का प्रभाव ज्यादा होने से इन्हें बात-बात में जल्दी गुस्सा आता है। कार्य के प्रति काफी जुनूनी स्वभाव के होते हैं।
- मंगल दोष के प्रभाव से विवाह में देरी होती है, शादी टूट सकती है, यदि विवाह हो भी जाता है तो जीवनसाथी से तालमेल का अभाव रहता है।
-  कुंडली के सातवें भाव में मंगल का होना अशुभ होता है। यहां मंगल की स्थिति पति और पत्नी के बीच अहम के टकराव, तनाव, झगड़ा, तलाक आदि का कारण बनती है।

Latest Videos

मांगलिक दोष के उपाय
1.
मंगल के प्रभाव को कम करने के लिए मांगलिक लोगों को भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
2. मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मंगल का रत्न मूंगा धारण करना चाहिए।
3. गेहूं, मसूर की दाल, तांबा, सोना, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, केसर, कस्तुरी, लाल बैल, भूमि आदि का दान करना चाहिए।
4. मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
5. पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पा‌उडर डालकर स्नान करें।
6. मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

बिजनेस और जॉब में कब मिलेगी सफलता या राजनीति में बड़ा पद, जानिए जन्म कुंडली से

ये हैं जन्म कुंडली की वो 18 खास बातें, जिनके आधार पर किया जाता है फल कथन

जन्म कुंडली से भी जान सकते हैं आपके पास कब होगा स्वयं का मकान और अन्य खास बातें

जन्म कुंडली से जानिए कौन-सा ग्रह बन सकता है आपकी मृत्यु का कारण यानी मारक ग्रह

कुंडली में स्थित ग्रहों से बनने वाली आकृति से बनते हैं विशेष योग, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina