सार
कोई भी बिजनेस या जॉब शुरू करने से पहले उसमें सफलता मिलेगी या नहीं, इसका विचार मन में जरूर आता है। कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी उचित फल नहीं मिल पाता तो कुछ लोग थोड़े प्रयासों से ही सफल हो जाते हैं, ऐसा ग्रहों की अनुकूल दशा होने पर होता है।
उज्जैन. आज हम कुछ ग्रहों की दशाओं के बारे में आपको बता रहे हैं, जो आपकी सफलता के बारे में बताती है…
लग्नेश, दशमेश और उच्च के ग्रह
जीवन में उत्थान के लिए लग्नेश, दशमेश और उच्च के ग्रहों की दशाएं महत्वपूर्ण होती हैं। इन दशाओं में प्रमोशन मिलते हैं, कमाई बढ़ती है और कारोबारियों कोसफलता हासिल होती है। अगर इन दशानाथों का संबंध सप्तम भाव या सप्तमेश से बन जाए तो सफलता मिलने की संभावनाएं खासी मजबूत हो जाती हैं।
उचित गोचर
सफलता प्राप्त करने के लिए गोचर का सहयोग भी जरूरी है। सबसे बड़ी बात यह है कि दशानाथों पर गोचर का प्रभाव महत्वपूर्ण होता है। व्यवसायिक सफलता के लिए गोचर के दशानाथ का कुंडली के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे दशम भाव या दशमेश, षष्ठ भाव या षष्ठेश और लग्न या लग्नेश को अवश्य प्रभावित करना चाहिए। इससे दशा विशेष में इच्छित फल प्राप्त की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
वर्ग कुंडलियों का अध्ययन
कुंडली देखने से प्रथम दृष्टि से मोटी-मोटी जानकारियां हासिल हो जाती हैं, लेकिन सूक्ष्म जानकारियों के लिए वर्ग कुंडलियों का अध्ययन अहम है। इसलिए जन्म कुंडली, नवांश और दशमांश का अध्ययन किया जाना चाहिए। इसके बिना अक्सर अनुमान गलत हो जाते हैं।
कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें
ये हैं जन्म कुंडली की वो 18 खास बातें, जिनके आधार पर किया जाता है फल कथन
जन्म कुंडली से भी जान सकते हैं आपके पास कब होगा स्वयं का मकान और अन्य खास बातें
जन्म कुंडली से जानिए कौन-सा ग्रह बन सकता है आपकी मृत्यु का कारण यानी मारक ग्रह
कुंडली में स्थित ग्रहों से बनने वाली आकृति से बनते हैं विशेष योग, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें
पंचमहापुरुष योगों में से एक है भद्र योग, जानिए कब बनता है ये कुंडली में, क्या है इसके फायदे?