वाणी और बुद्धि का कारक ग्रह बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। इस ग्रह की उच्च राशि कन्या है जबकि नीच राशि मीन है। यानी कन्या राशि में होने पर इसका शुभ प्रभाव बढ़ जाता है जबकि मीन राशि में होने पर इसके शुभ प्रभाव में कमी आ जाती है।
उज्जैन. 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। इसे नपुंसक ग्रह भी कहा जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, ये चंद्रमा और गुरु का पुत्र है। 13 मई से ही ये ग्रह वृषभ राशि में अस्त है। इस स्थिति में ये ग्रह 9 जून तक रहेगा। बुध ग्रह के अस्त होने का असर सभी राशि के लोगों पर दिखाई देगा। आगे जानिए बुध के अस्त होने का निगेटिव असर किन राशियों पर किस तरह से दिखाई देगा…
मेष राशि
बुध ग्रह के अस्त होने से मेष राशि के लोगों को बहुत ही सतर्क रहना होगा क्योंकि ये स्थिति इनके लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं जा सकती। सेहत को लेकर कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है, जिसमें पैसा भी काफी खर्च होगा। वैवाहिक जीवन में भी बड़ा उलट-फेर हो सकता है। इस दौरान किसी को भी पैसा उधान न दें, नहीं पैसा उलझ सकता है और संबंधों पर भी इसका असर होगा।
कन्या राशि
जब तक बुध ग्रह अस्त रहेगा, तब तक कन्या राशि वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आप किसी पर भी गुस्सा न करें नहीं तो बात और भी बिगड़ सकती है। सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें नहीं तो हॉस्पिटल में एडमिट होने की नौबत आ सकती है। खर्च अचानक बढ़ सकते हैं। इस समय आपको किसी भी तरह के निवेश से बचना होगा।
मकर राशि
बुध ग्रह के अस्त होने से मकर राशि वालों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान मन अशांत रहेगा। डिप्रेशन जैसी स्थिति बन सकती है, इसलिए ज्यादा सोच-विचार न करें। पैसों को मामले में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। निवेश करने ले पहले किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें।
कुंभ राशि
इस राशि के जो लोग अनैतिक यानी इनलिगल काम करते हैं, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। पैसा कमाने का गलत तरीका आप पर भारी पड़ सकता है। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें नहीं तो भविष्य में परेशानी उठानी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी रखें, संभव हो तो ऐसे मामले आपस में ही सुलझा लें।
ये भी पढ़ें-
Vaisakhi Purnima 2022: 2 दिन रहेगी वैशाखी पूर्णिमा, 15 को व्रत और 16 को किया जाएगा स्नान दान
Buddha Purnima 2022: बुद्ध की धरती स्पर्श करती मुद्रा में छिपा है गहरा रहस्य, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
Buddha Purnima 2022: घर में रखें धन की पोटली पकड़े लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, इससे बढ़ता है गुड लक, होता है धन लाभ